5 Amazing Bikes Comings In August : अगस्त का पूरा महीना टू- व्हीलर्स मार्केट में धमाल मचाने बेहतरीन बाइक आ रही है। जाइसमें कई बरी कंपनी अपना बाइक लॉन्च करने जा रही है।
इस महीने भारतीय टू- व्हीलर्स मार्केट में एक से बढ़कर एक बाइक लॉन्च होने जा रही है। इसमें बड़े ब्रांड का भी नाम है, कैसे स्पोर्टी, होंडा, ट्रायम्प, TVS जैसे बड़ी कंपनी का नाम इसमें शामिल है। ये सभी कंपनियां अपनी नई मॉडल बाइक लॉन्च करने जा रही है। तो चलिए जानते है 2025 के अगस्त महीनों में आने वाली बाइक और स्कूटर के बारे में।
1 होंडा (Honda)
5 Amazing Bikes Comings In August : भारतीय मार्केट में होंडा अगस्त में अपनी दो नए मॉडल लॉन्च की है जिसमें CB125 होर्नेट और शाइन 100 DX शामिल है। जिसकी बुकिंग 1 अगस्त के शुरू हो चुकी है। Hornet युवा राइडर्स को देखते हुए डिजाइन किया गया है। वहीं Shine 100 DX रोजमर्रा, काम के लिए बेहतरीन ऑप्शन हैं।
2 ट्रायम्प थ्रक्सटन 400 (Triumph Thruxton 400)
ट्रायम्प अपनी स्टाइलिश कैफे रेशर थ्रक्सटन 400 को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है, Triumph Thruxton 400 को 6 अगस्त 2025 को कंपनी लॉन्च करने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इसकी कीमत 2.6 से 2.9 लाख रूपये तक हो सकती है।
3 ओबेन इलेक्ट्रिक (Oben Electric Rorr Ez)
ओबेन इलेक्ट्रिक भी अपनी बाइक को लॉन्च करने वाली है, जो नेक्स्ट जनरेशन Rorr Ez इलेक्ट्रिक बाइक को 5 अगस्त 2025 को लॉन्च किया जाएगा। लेकिन इसको 15 अगस्त से खरीद पाएंगे। इसकी बाइक की कीमत 1.10 से 1.50 लाख रूपये के बीच लॉन्च हो सकती है।
Read More :-
4 टीवीएस अपाचे RTX300 (TVS Apache RTX300)
TVS अपनी पहली एडवेंचर बाइक अपाचे RTX 300 को लॉन्च करने जा रही है। टीवीएस की इस बाइक में RT – XD4 इंजन दिया गया है जो 35Bhp की पवार और 28.5 nm टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक की अनुमानित कीमत 2.50 लाख रूपये हो सकती है।
निष्कर्ष :-
इस News आर्टिकल में हमने आपको भारतीय मार्केट में अगस्त में आने वाली बाइक के बारे में विस्तार से जानकारी दी है आसा करते है कि आप सभी को अच्छा लगा होगा।