Aadhar Card Kyc New Rules : भारत में आधार कार्ड 95 परसेंट लोगो के पास है, आधार के बिना कोई काम नहीं हो पाता है आज के समय में और कई जगह KYC करना पड़ता है। जिसके लिए यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) आधार कार्ड से होने वाली KYC को आसान सूक्षित, और यूजर फ्रेंडली बनाने की तैयारी है।
इन नए बदलाव के बाद बैंक और अन्य जगहों पर आधार नंबर या अपनी पर्सनल डिटेल्स देने की जरूरत नहीं होगी UIDAI QR स्कैनर, PDF जैसे तरीकों को बढ़ावा दिया जा रहा है। तो चलिए जानते है, इसके फायदे और कुछ महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में।
आधार KYC में यह बदलाव होगा
Aadhar Card Kyc New Rules : यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) KYC को आसान और सुरक्षित बना रहा है, अब आप को KYC करने के लिए आधार नंबर या पर्सनलडिटेल्स शेयर नहीं करना पड़ेगा। Qr कोड और PDF जैसे फॉरमेट का इस्तेमाल होगा जिससे प्रवेशी बनी रहेगी और प्रोसेस आसान हो जाएगा बायोमेट्रिक और OTP का भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
यह सिस्टम काम कैसे करेगा
यह सिस्टम आने के बाद आप अपने फोन या कंप्यूटर से आधार का QR कोड और PDF शेयर कर सकेंगे। यह काफी सुरक्षित और आसान हो जाएगा इसे सर्विस प्रोवाइडर स्कैन करके आपका पहचान पता कर पाएगा।
इससे आम जनता को क्या लाभ होगा
यह नया सिस्टम पप्राइवेसी को बढ़ाएगा क्योंकि इसमें आधार नंबर शेयर नहीं करना पड़ेगा। इसका लाभ गांव और दूरदराज के क्षेत्रों में जहां बायोमेट्रिक या OTP की सुविधा मुश्किल होता है, वहां KYC करना काफी आसान होगी। बैंक और इंश्योरेंस कंपनिया इसे जल्दी अपनाएगी जिससे अकाउंट खोलना अन्य कामों में तेजी आएगी।
पुराने KYC सिस्टम में क्या परेशानी थी
पहले कई संस्थाएं गैरकानूनी तरीके से KYC कर रहे थे जिससे डेटा लीक होने का खतरा बना रहता था। फिंटेक और नॉन बैंकिंग कंपनियों को KYC करने में काफी देरी लगती थी। Xml फ़ाइल प्रोसेस काफी जटिल था। जिसे अब QR कोड और PDF से बदलकर UIDAI ने सुरक्षित और आसान बना दिया है।
Read More
आधार कार्ड स्कैम से कैसे बचें
- आधार कार्ड के बायोमेट्रिक को लॉक कर सकते हैं
- किसी अनजान व्यक्ति के साथ आधार का डिटेल्स शेयर ना करें
- आधार कार्ड के साथ अपना मोबाइल नंबर अपडेट रखें
- किसी दूसरे डिवाइस में आधार कार्ड के कॉपी रखने से बचें
- किसी अन्य कंप्यूटर में आधार कार्ड डिटेल डालते समय सावधानी रखें
निष्कर्ष :-
आज के इस News आर्टिकल में हमने Aadhar Card Kyc New Rules आने के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। यह कोई सरकारी वेबसाइट नहीं है अधिक जानकारी के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अच्छे से जाने।