Deepti Sharma (क्रिकेटर) Biography : दीप्ति शर्मा जीवन परिचय : Deepti Sharma Biography

नमस्कार दोस्तों, आज के इस News आर्टिकल में भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी Deepti Sharma Biography और इनकी जीवन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में विस्तार से जानेंगे।

दीप्ति शर्मा एक बेहतरीन बल्लेबाज और गेंदबाज है। Deepti Sharma भारतीय टीम में एक ऑलराउंडर की भूमिका निभाती है, उन्होंने भारती टीम के लिए टेस्ट, वनडे, टी 20 तीनों फॉरमेट खेल चुकी है। तो चलिए आज के इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से आप इनके जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी साझा करते हैं।

दीप्ति शर्मा का जीवनी (Deepti Sharma Biography)

  • नाम (Name) – दीप्ति शर्मा
  • जन्म (Date of birth) – 24 अगस्त 1997
  • जन्म अस्थान (Birth Place) – आगरा के शमशाबाद  
  •  स्कूल (school) – ज्ञात नहीं
  • शिक्षा (Education Qualifications) – ज्ञात नहीं
  • पेशा (profession) – क्रिकेटर
  • उम्र (Age) – 2025 के अनुसार 28 वर्ष               
  • धर्म (Religion) – हिंदू                  
  • नागरिकता (Nationality) – भारतीय
  • गृह नगर (Home town) – उत्तर प्रदेश, आगरा, शमशाबाद
  • वैवाहिक स्थिति (Martial Status) – अविवाहित
  • पिता का नाम (Fader Name) –  भगवान शर्मा
  • माता का नाम (Mother Name) –  सुशीला शर्मा  
  • भाई का नाम (Brother Name) – सुमित शर्मा
  • बहन का नाम (Sister Name) – ज्ञात नहीं    
  • पति का नाम (Husband Name) – अभी शादी नहीं हुई है

दीप्ति शर्मा का उम्र (Deepti Sharma Age)

दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) का जन्म 24 अगस्त 1997 को उत्तर प्रदेश में आगरा के शमशाबाद में हुआ था। दीप्ति शर्मा का उम्र 2025 के अनुसार 28 वर्ष है।

दीप्ति शर्मा परिवार (Deepti Sharma Family)

दीप्ति शर्मा अपने परिवार के साथ उत्तर प्रदेश (UP) में ही रहती है, उनके पिता का नाम भगवान शर्मा है, जो एक रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी है। दीप्ति के मां का नाम सुशीला शर्मा है। जो एक टीचर है, इनका एक बरा भाई है, जिसका नाम सुमित शर्मा है, जो उतर प्रदेश के पूर्व तेज गेंदबाज रहे हैं। अपने भाई को देख कर ही दीप्ति शर्मा  को क्रिकेट के प्रति रुझान बढ़ा।

दीप्ति शर्मा का शिक्षा (Deepti Sharma Education Qualifications)

दीप्ति शर्मा की शिक्षा अगर बात करें तो इसके बारे में कुछ खास जानकारी नहीं मिली है, 9 साल की उम्र में दीप्ति शर्मा ने क्रिकेट खेलना शुरू किया था इसके चलते उनकी फोकस पढ़ाई से ज्यादा क्रिकेट करियर के ऊपर था। अगर उनकी शिक्षा के बारे में कोई जानकारी मिलेगी तो अपडेट कर दिया जाएगा।

दीप्ति शर्मा क्रिकेट डेब्यू (Deepti sharma cricket debut)

  • टेस्ट (Test) – डेब्यू दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ 16 जून 2021 को किया.
  • वनडे (ODI) डेब्यू – साउथ अफ्रीका के खिलाफ 28 नवंबर 2014 में किया था.
  • टी 20 (T20) डेब्यू – ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 31 जनवरी 2016 में किया था

दीप्ति शर्मा क्रिकेटर करियर

Deepti Sharma cricketer career दीप्ति शर्मा एक भारतीय महिला क्रिकेटर है, दीप्ति शर्मा बॉलिंग और बैटिंग दोनों करती है। दीप्ति बाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के गेंदबाजी करती है। दीप्ति शर्मा 2007 में सिर्फ 9 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया था। दीप्ति शर्मा को शुरुआती क्रिकेट की शिक्षा उन्होंने अपने भाई सुमित शर्मा मिली थी, सुमित एक अच्छे फास्ट बॉलर के तौर पर उतर प्रदेश से खेल चुके हैं।

दीप्ति शर्मा का 12 वर्ष की उम्र में उत्तर प्रदेश टिम में सलेक्शन हो गया था। और 2014 में दीप्ति शर्मा भारतीय महिला क्रिकेट टीम में शामिल हो गई थी। साल 2017 में दीप्ति शर्मा ने आयरलैंड के खिलाफ एक मैच में पूनम राउत के साथ मिलकर 320 रनों की ओपनिंग साझेदारी की, जिसमें दीप्ति ने 188 रन बनाया। यह महिला वनडे क्रिकेट में दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है।

दीप्ति शर्मा WPL करियर

Deepti Sharma WPL Cariyar दीप्ति शर्मा WPL में यूपी वॉरियर्स के लिए खेलते है, जिसके लिए उन्हें 2023 – 24 में 2.6 करोड़ रूपये मिले और 2025 में यूपी वॉरियर्स ने रिटेन किया 3.9 करोड़ की राशि मिली। दीप्ति शर्मा ने यूपी वॉरियर्स के खेलते हुए हैट्रिक विकेट लेकर इतिहास रच दिया था। ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी बनी।

दीप्ति शर्मा बनी डीएसपी

Deepti Sharma became DSP दीप्ति शर्मा को खेल में बेहतरीन प्रदर्शन करने के कारण उत्तर प्रदेश पुलिस में उप पुलिस अधीक्षक (Dsp) के पद पर नियुक्त किया गया। यह समान न केवल उनके लिए था, बल्कि आज कल के युवा पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा का स्रोत बन गया।

Read More :-

दीप्ति शर्मा की नेटवर्थ

Deepti Sharma Net Worth दीप्ति शर्मा का नेटवर्थ की सटीक जानकारी हमे नहीं मिली लेकिन सोशल मीडिया के अनुसार 12 से 15 करोड़ रूपये के लगभग है। इनकी कमाई का मुख्य सोर्स बीसीसीआई मिलने वाली सैलरी WPL मिलने वाली सैलरी और ब्रांड एंडोर्समेंट है। दीप्ति शर्मा के इंस्टाग्राम पर 527K फॉलोवर्स है। फेसबुक पर 262K फॉलोवर्स है।

निष्कर्ष –

आज के इस News आर्टिकल में हमने आपको भारतीय महिला क्रिकेटर दीप्ति शर्मा के जीवन परिचय के बारे में विस्तार से सरल भाषा में साझा किया है। आसा करते है कि आप सभी को यह जानकारी अच्छी लगी होगी।

Leave a Comment