Jan Dhan Account Re KYC : प्रधानमंत्री जन धन योजना का 10 साल पूरा हो चुका है। जिसके बाद रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने जन धन अकाउंट को फिर से KYC करने का फैसला किया है, जो बहुत जरूरी आप कैसे कर सकते है केवाईसी तो चलिए जानते है।
जन धन योजना क्या है?
जन धन योजना की शुरुआत 2014 में की गई थी, इसका मुख्य उद्देश देस के सभी परिवार को एक बचत खाता तक पहुंच प्रदान करने के लिए इस योजना को बनाया गया था। अभी तक आधिकारिक PMJDY के पोर्टल के अनुसार 55 करोड़ से अधिक खाता खुलवाए जा चुके है।
जन धन योजना अकाउंट से कई लाभ मिलते है, जैसे जीरो बैलेंस बचत खाते, पैसे रखने पर ब्याज, दुर्घटना बीमा के साथ रूपे डेबिटकार्ड और 10,000 रूपये तक की ओवरड्राफ्ट सुविधा इसके अलावा सभी कल्याणकारी योजनाओं के लाभ लेने के लिए इस अकाउंट का खूब यूज होता है।
कबसे होगा KYC और कहां होगा?
जन धन योजना को शुरू हुए 10 साल हो चुके हैं, जिसके बाद बहुत से खाता धारकों को अपना KYC अपडेट करना होगा। इसे देखते हुए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने फैसला किया है कि 1 जुलाई से 30 सितंबर तक ग्राम पंचायत अस्तर पर कैंप लगाने का आदेश दिया है।
इस कैंप में लोग अपना R – KYC करा पाएंगे नए खाते भी खुलवा सकेंगे इसके अलावा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना जैसी सरकारी योजनाओं की जानकारी भी ले पाएंगे।
Read More :-
किसे करनी है KYC
Jan Dhan Account Re KYC : जन धन योजना के तहत जिस अकाउंट को 2014 -15 में खोला गया था, उस अकाउंट होल्डर को केवाईसी कनाना होगा। क्योंकि इस अकाउंट की KYC की वैधता 10 साल की है, अगर आपको अपना अकाउंट को एक्टिव रखना है तो आपके लिए यह करना जरूरी है।
इसे करने का मुख्य उद्देश्य बैंक अकाउंट को सही दस्तावेज से जोड़ना और किसी भी तरह की फ्रॉड से बचने के लिए इस Re KYC करवाया जा रहा है।
निष्कर्ष :-
आज के इस ब्लॉग में हमने आपको जन धन योजना की KYC को लेकर सभी प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी दी है, अगर आपका भी जन धन अकाउंट है, तो आप तुरंत अपना Kyc Update करवालें यह जरूरी है।