नमस्कार दोस्तों, आज के इस ब्लॉग पोस्ट में बात करने वाले है Khan Sir Biography In Hindi के बारे में खान सर किसी पहचान की मोहताज नहीं है, खान सर अपने पढ़ाने के स्टाल के लिए भी जाने जाते है, और हमेशा स्टूडेंट्स के साथ खरा रहते है।
Khan Sir Biography In Hindi : खान सर एक ऐसे टीचर हैं, जो ना सिर्फ बिहार और भारत में बल्कि पूरी दुनिया में चर्चित है, और सभी उनको (Patna Khan Sir) के नाम से भी जानते है। अगर कोई भी स्टूडेंट गवर्मेंट जॉब की तैयारी करता है तो खान सर से किसी ना किसी रूप से जरूर जुड़ा होगा या कोचिंग क्लास, यूट्यूब चैनल या अन्य माध्यम से। खान सर के पढ़ाने का तरीका बिल्कुल सरल है, जो स्टूडेंट को काफी पसंद आता है। तो चलिए जानते है, खान सर के जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में।
खान सर की जीवनी (Khan Sir Biography)
- नाम (Name) – फैजल खान (खान सर)
- जन्म (Date of birth) – दिसंबर 1993
- जन्म अस्थान (Birth Place) – उत्तर प्रदेश के गोरखपुर
- स्कूल (school) – परमार मिशन स्कूल, प्रयागराज्य विश्वविद्यालय
- शिक्षा (Education Qualifications) – बीएससी (BSC) एमससी (MSC) और भूगोल में मास्टर
- उम्र (Age) – 2025 के 33 वर्ष के हैं ।
- धर्म (Religion) – इस्लाम
- नागरिकता (Nationality) – भारतीय
- गृह नगर (Home town) – भारत, उत्तर प्रदेश, गोरखपुर
- वैवाहिक स्थिति (Martial Status) – विवाहित
- पिता का नाम (Father Name) – ज्ञात नहीं
- माता का नाम (Mother Name) – ज्ञात नहीं
- भाई का नाम (Brother Name) – ज्ञात नहीं
- बहन का नाम (Sister Name) – ज्ञात नहीं
- पत्नी का नाम (Husband Name) – A.S.Khan बताया गया
खान सर का जन्म और परिवार
Khan Sir Biography In Hindi : खान सर का का जन्म दिसंबर 1993 को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में हुआ था। इनका असली नाम फैजल खान है इनके पिता भारती सेना में अधिकारी थे जो अब रिटायर हो चुके हैं। और मां गृहणी है एक भाई है जिसका नाम फैज खान है जो आर्मी ऑफिसर हैं।
खान सर की एजूकेशन
खान सर (Khan Sir) की शुरुआती शिक्षा गोरखपुर देवरिया में भाटपार रानी स्थित परमार मिशन स्कूल से हुई। इन्हें बचपन से हीं पढ़ाई करना काफी पसंद था। लेकिन ये अपने पिता और भाई की तरह सेना में जाना चाहते थे जिसके लिए उन्होंने 8वीं क्लास में सेना में जाने के लिए एग्जाम भी दिए लेकिन सफलता नहीं मिली।
खान सर (Khan Sir) की स्कूली शिक्षा पूरी होने के बाद उन्होंने Allahabad University जो वर्तमान में (प्रयागराज्य विश्वविद्यालय) के नाम से जानते हैं वहां से बीएससी (BSC) एमससी (MSC) और भूगोल में मास्टर किया है।
खान सर की पर्सनल लाइफ
खान सर (Khan Sir) की पर्सनल लाइफ की बात करें तो खान सर ने चुपके से शादी रचाई दअरसल 2025 में जब भारत पाकिस्तान के बीच युद्ध हो रहा था उसी समय उन्होंने अपनी शादी रचाई इस शादी के बारे सिर्फ उनके परिवार के लोगों को पता था और किसी को नहीं फिर एक दिन अपने लाइव क्लास के दौरान अपने स्टूडेंट को बताया कि हम शादी कर लिए है।
कौन है खान सर की पत्नी
खान सर (Khan Sir)अपने जीवन से जुड़ी चीजें को पर्सनल रखना पसंद करते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक खान सर की पत्नी का नाम A.S.Khan बताया गया है। जो बिहार के सिवान जिले की रहने वाली है, वह काफी पढ़ी लिखी महिला है उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा ICSE बोर्ड से की है और उच्य शिक्षा भी हासिल किया है।
खान सर की शिक्षा के क्षेत्र में करियर
खान सर ने 2010 में एक छोटी कोचिंग सेंटर से अपनी करियर की शुरुआत की खान सर की पढ़ाने के तरीका इतनी अच्छी है जो किसी स्टूडेंट को समझ में आ जाती है। खान सर मानते है कि तेज स्टूडेंट को तो सब पढ़ा सकता है लेकिन अच्छा टीचर वही है, जो कमजोर स्टूडेंट को अच्छे से कोई भी टॉपिक समझा दे। यही कारण था जो पटना में बहुत कम समय में फेमस हो गए और लोग Patna Khan Sir के नाम से जानने लगे।
खान सर के फेमस होने के 3 कारण प्रमुख रहे है
खान सर का मानना है कि कोई भी स्टूडेंट को पैसे के कारण पढ़ाई नहीं करना यह सबसे बड़ी दुर्भाग्य है। इसलिए खान सर ने अपना फीस बहुत कम रखा है और क्वालिटी एजूकेशन देते है, जिसके लिए खान सर को पूरे भारत के स्टूडेंट बहुत प्यार से देखते हैं और उनको सुनते भी हैं। उनसे पढ़ाई करना चाहते हैं, और इतना ही नहीं हमेशा वह स्टूडेंट के आवाज के साथ खड़े रहते हैं।
खान सर के फेमस होने के एक प्रमुख कारण यह है कि खान सर ने किसी भी टॉपिक को इतनी सरल और हिंदी भोजपुरी मिक्स करके स्टूडेंट को समझते हैं कि कोई भी स्टूडेंट उसे समझ लेता है।
खान सर के फेमस होने का तीसरा सबसे बड़ा कारण में से एक खान सर ने 2019 में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया और इस यूट्यूब चैनल पर वह स्टूडेंट को पढ़ना शुरु किया खान सर का पढ़ने का तरीका इतना अच्छा था कि लोगों को यूट्यूब पर उनका वीडियो काफी पसंद आने लगा और खान सर पूरी भारत में छा गए।
खान सर अपने सरल स्वभाव और बेवाक अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं। स्टूडेंट के साथ हमेशा खान सर खरे रहते हैं, यही कारण है कि खान सर को काफी लोगों का प्यार मिलता है।
खान सर ने ठुकराये बड़े ऑफर
खान सर ने शुरुआत से ही सोचा था कि वह कम पैसों में बेहतरीन क्वालिटी एजुकेशन गरीब बच्चों के लिए उपलब्ध कराएंगे जो एजुकेशन मार्केट में लाखों रुपए में मिल रहे थे। खान सर ने उस एजुकेशन को या तो सस्ते दामों पर या फ्री में दे रहे थे। यही कारण था कि खान सर को रोकने के लिए एक कंपनी ने 107 करोड़ का ऑफर ऑफर इनको दिया था जिसे उन्होंने साफ मना कर दिया था।
आज भारत के कई शहरों में खान सर के कोचिंग सेंटर चलते हैं जैसे Patna, Delhi, Lucknow, Prayagraj, Dehradun में कोचिंग सेंटर उपलब्ध है।
Read More :-
खान सर की संपत्ति (Khan Sir Net Worth)
खान सर Patna में Khan Gs Research Centre नाम से कोचिंग चलाते हैं खान सर की फीस बहुत मामूली सी होती है, लेकिन इनकी असली कमाई यूट्यूब से होती है। उनका यूट्यूब Khan Gs Research Centre चैनल पूरे देशभर में पॉपुलर है। इस पर 24 मिलियन यानी 2.4 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर है।
- मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक खान सर अपने यूट्यूब चैनल से हर महीने 10 से 12 लाख की मोटी कमाई करते हैं।
- खान सर ऑफ फलाइन कोचिंग से भी मोटी कमाई करते हैं इसके अलावा कई अन्य सोर्स से भी मोटी कमाई करते हैं।
- खान सर की खान सर की हर महीने की कमाई 15 लख रूपये मानी जाती है। खान सर की कुल संपत्ति यानी नेटवर्थ 41 करोड रुपए से ज्यादा की है। खान सर की कमाई में लगातार बढ़ोतरी हो रही है क्योंकि वह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से कमाई कर रहे है।
निष्कर्ष :-
इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपको भारत खासकर बिहार के पॉपुलर टीचर Khan Sir Biography In Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी दी है, आसा करते है कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी। अगर आपकी कोई राय है तो कॉमेंट करके दे सकते है।