Mahindra XUV 3XO Vs Kia Sonet : अगर आप भी इन दोनों में से कोई कार खरीदने जा रहे हैं, तो जानलिजीय महत्वपूर्ण जानकारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Mahindra XUV 3XO Vs Kia Sonet : भारतीय कंपनी महिंद्रा एक भरोसेमंद कंपनी है, वहीं इस लिस्ट में kia भी काफी पुरानी कंपनी है, आज हम आपको महिंद्रा की 3XO और Kia Sonet दोनों ही सब कॉम्पैक्ट SUV है, आज इन्हीं दो कारों के बारे में विस्तार से जानेंगे। जिससे आपको खरीदते समय आसानी होगी।

यह दोनों SUV ग्राहक को खूब पसंद आता है, इन दोनों ही SUV में काफी फीचर्स दिया गया है। इन दिनों हीं कार को ग्राहक को ध्यान में रखकर बनाया गया है जो कम खर्च में महंगी SUV का फिल देता है। ऐसे में अगर आपको इन दोनों कार में कन्फ्यूजन होता है, तो आज के बाद नहीं होगी।

इंजन और माइलेज

Mahindra XUV 3XO Vs Kia Sonet में सबसे पहले Mahindra XUV 3XO की इंजन की बात करें तो इसमें 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 110 से 130 की PS का पावर जनरेट करता है। इसका दूसरा इंजन 1.5 लीटर जो डीजल इंजन है, जो 117 PS की पवार जनरेट करता है। इस SUV का माइलेज 18.06 से 21.2 kmpl तक माइलेज देता है।

Kia Sonet की इंजन की बात करें तो इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 83 PS की पवार जनरेट करता है। इसका दूसरा इंजन वेरिएंट 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन है, जो 120 Ps का पावर जनरेट करता है। इस कार तीसरा इंजन वेरिएंट 1.5 लीटर का डीजल इंजन है जो 116 PS का पावर जनरेट करता है, अगर इस SUV की माइलेज की बात करें तो 18.4 से 21.1 Kmpl तक का माइलेज देता है।

Read More :-

इन दोनों की फीचर्स

  • Mahindra XUV 3XO की फीचर्स की बात करें तो इसमें पैनोरमिक शानरूफ Leval 2 ADAS, हर्मन कार्डन ओडियो के साथ ड्युल जोन क्लाइमेट कंट्रोल और 10.25 inch का डुअल डिस्पले मिलता है।
  • Kia Sonet की फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको वेंटिलेटेड सीट के साथ, 4 वे एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट Leval 1 ADAS के साथ एयर पयूरिफायर और 10.25Inch का डिस्पले मिलता है।

इन दिनों कार की प्राइज

  • Mahindra XUV 3XO की इस कार कीमत की बात करें तो इसकी एक्स शोरूम कीमत 7.99 लाख रूपये देने पड़ेंगे।
  • Kia Sonet की प्राइज के बारे में बात करें तो इसकी कीमत एक्स शोरूम 7.99 लाख रूपये खर्च करना पड़ेगा। इन दोनों SUV की कीमत सेम रखी गई है।

निष्कर्ष :-

आज हमने आपको इस ब्लॉग पोस्ट में महिंद्रा XUV 3XO और Kia Sonet के बारे में विस्तार से जानकारी दी है आसा करते है कि अब आपको इन दोनों कार लेने में कोई कन्फ्यूजन नहीं होगा।

Leave a Comment