MG Cyberster Price And Features : इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार कीमत 74.99 लाख रूपये, जानिए पूरी खबर

MG Cyberster Price And Features जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर भारतीय बाजार में अपनी देस की पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार MG Cyberster को लॉन्च किया इस कार की आकर्षक लुक और दमदार बैटरी दी गई है जो ग्राहक को अपनी ओर खींच रही है तो चलिए जानते हैं इस इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार  की कीमत और फीचर्स के बारे में।

MG Cyberster की लुक

इस कार में दो सीट और दो दबाजे है इसके अलावा रेट्रो लुक के साथ ही अत्याधुनिक तकनीक से लैस किया गया है, फ्रंट बोनट को स्लोपी बनाया गया है जो नीचे से झुका हुआ दिखता है। इस इलेक्ट्रिक कार में सीजर डोर का उपयोग किया गया है जो बटन दबाते ही खुलता है और बंद होता है। इसके फ्रंट में आकर्षक LED लाइटिंग के साथ शार्प डीआरएल और एक शानदार बोनट दिया गया है।

पीछे का हिस्सा इंटीग्रेटेड इंडीकेटर के साथ पूरी चौड़ाई बाली LED लाइट दिया गया है जो और खूबसूरत दिखता है, 20 inch के हल्के अलॉय व्हील्स पिरेली P – 0 टायरों के साथ बेहतरीन ग्रिप ओए परफार्मेंस के लिए डिजाइन किया गया इस कार में कई एडवांस फीचर्स दिया गया है।जैसे दरवाजों में सेप्टी सेंसर दिया गया है जिससे किसी चीज से टकर से बचाता है।

जब आप इस कार में केविन में बैठते है तो एयरक्राफ्ट कॉकपिट का एहसास होता है। इसने थ्री वे बरा डिस्पले दिया गया है जिसपर राइडिंग मूड नाव के अलावा दरवाजों को खोलने और बंद करने के लिए अलग अलग बटन दिया गया है। इसमें अलग अलग ड्राइविंग मोड में आने वाली इस कार में कंपनी ने बोस (BOSE) का ऑडियो सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा 10.2 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर PM 2.5 एयर फिल्टरेसन सिस्टम डुअल जोर क्लामेट कंट्रोल रिजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम जैसी फीचर्स दिया गया है।

MG Cyberster महत्वपूर्ण फीचर्स

  • 77 KWh की बैटरी
  • 580km रेंज
  • 110 मिमी की सबसे पतली बैटरी
  • 3.2 सकेंड में 0 से 100 किमी घंटा की स्पीड
  • बैटरी पर लाफ्टाइम और कार पर 3 साल की वारंटी इलेक्ट्रिक सीजर डोर
  • इसका इलेक्ट्रिक मोटर 503 एचपी की पवार और 725 न्यूनटन मीटर टॉर्क जनरेट करता है
  • इस कार को टॉप स्पीड 200 किमी प्रति घंटा है

इस कार की कीमत

MG Cyberster Price And Features इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार MG Cyberster  की शुरुआती कीमत 74.99 लाख रूपये एक्स शोरूम कीमत राखी गई है। जो भी ग्राहक इस कार को लॉन्च से पहले बुक किया होगा उन्हें यह कार 72.49 लाख रूपये की शुरुआती कीमत पर मिलेगी। सीधा 2.5 लाख का मुनाफा। कंपनी इस कार की डिलीवरी 10 अगस्त 2025 से शुरू करेगी।

निष्कर्ष :-

आज के इस News आर्टिकल में हमने आपको भारतीय मार्केट में लॉन्च न्यू MG Cyberster इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार के बारे में विस्तार से जानकारी दी है आसा करते है कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी।

Leave a Comment