Richa Ghosh (क्रिकेटर) Biography : ऋचा घोष क्रिकेट का जीवन परिचय, करोड़ों के संपत्ति के मालिक हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नमस्कार दोस्तों, आज के इस News आर्टिकल में भारत के बेहतरीन महिला क्रिकेटर Richa Ghosh के Biography के बारे में विस्तार से जानेंगे। जैसे उम्र, फैमली, क्रिकेट करियर, नेटवर्थ, WPL, धर्म, शिक्षा जैसे कई अन्य जानकारी भी जानेंगे।

Richa Ghosh : ऋचा घोष  भारत के एक बेहतरीन युवा क्रिकेटर है। जिनका अभी तक का सफर काफी शानदार रहा है। उन्होंने अपने दम पर भारतीय टीम को संकट से बाहर निकाला है। इनका क्रिकेटर बनने के लिए संघर्ष भी काफी रहा है, तो चलिए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से –

ऋचा घोष कौन है (Who is Richa Ghosh)

ऋचा घोष (Richa Ghosh) एक भारतीय महिला क्रिकेट है, जो भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का हिस्सा है। वह भारत के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों फॉरमेट खेलती है। इसके अलावा वूमेन प्रीमियर लीग में  रॉयल चैलेंजर बंगलुरु और घरेलू क्रिकेट बंगाल की ओर से खेलती है।

ऋचा घोष का जीवन परिचय (Richa Ghosh Biography)

  • नाम (Name) – ऋचा घोष              
  • जन्म (Date of birth) – 28 सितंबर 2003         
  • जन्म अस्थान (Birth Place) – पश्चिम बंगाल, सिलीगुड़ी    
  • स्कूल (school) – मार्गरेट सिस्टर निवेदिता स्कूल, सिलीगुड़ी
  • शिक्षा (Education Qualifications) – 10वीं तक
  • पेशा (profession) – क्रिकेटर
  • उम्र (Age) – 2025 के अनुसार उम्र 22 वर्ष           
  • धर्म (Religion) – हिंदू              
  • नागरिकता (Nationality) – भारतीय
  • गृह नगर (Home town) – पश्चिम बंगाल, सिलीगुड़ी, भारत
  • वैवाहिक स्थिति (Martial Status) – अविवाहित
  • पिता का नाम (Fader Name) –  मानवेंद्र घोष  
  • माता का नाम (Mother Name) – स्वपना घोष     
  • भाई का नाम (Brother Name) – ज्ञात नहीं
  • बहन का नाम (Sister Name) – शोमाश्री घोष    
  • पति का नाम (Husband Name) – अभी शादी नहीं हुई है

ऋचा घोष का जन्म और उम्र (Richa Ghosh Birth and Age)

भारतीय महिला क्रिकेटर ऋचा घोष का जन्म 28 सितंबर 2003 को भारत के पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी के एक हिंदू परिवार में हुआ था। और साल 2025 के अनुसार ऋचा घोष का उम्र 22 वर्ष हो चुकी है।

ऋचा घोष का परिवार (Richa Ghosh Family)

अगर बात ऋचा घोष का परिवार की करें तो इनका पिता का नाम मानवेंद्र घोष है, जो एक क्रिकेटर, अंपायर भी रह चुके हैं, मां का नाम स्वपना घोष इनका एक बहन है जिसका नाम शोमाश्री घोष है जो मेडिकल का स्टूडेंट है।

ऋचा घोष का शिक्षा (Richa Ghosh Education Qualifications)

भारतीय क्रिकेटर ऋचा घोष की शिक्षा की करें तो इन्होंने मार्गरेट सिस्टर निवेदिता स्कूल, सिलीगुड़ी से 10वीं तक की पढ़ाई पूरी की है। इसके बाद उन्होंने क्रिकेट में अपना फोकस किया।

ऋचा घोष का क्रिकेटर बनने की कहानी

Richa Ghosh story of becoming a cricketer ऋचा घोष को बचपन से ही क्रिकेट के प्रति काफी लगाव था। लेकिन उनके शहर में कोई क्रिकेट अकादमी नहीं थी। इसलिए उनके पिता ने टेबल टेनिस अकादमी में दाखिला करवाया दिया लेकिन ऋचा का मन इस खेल में नहीं लग रहा था। फिर एक दिन अपने पिता से बोली कि मुझे क्रिकेट ही खेलना है। तब उनके पिता ऋचा को बाघा जतिन एथलेटिक क्लब ले गए जहां वह भी एक समय पर क्रिकेट खेला करते थे।

लेकिन वहां पर कोई लड़कियों का टीम नहीं था, इसलिए  ऋचा को भी लड़कों के साथ ही खेलना पड़ता था। आखिरकार उनके पिता ने आखिरकार उनके पिता ने   कोलकाता ट्रेनिंग के लिए लेकर चले गए ऋचा घोष लड़की और लड़कों दोनों के साथ ही ट्रेनिंग किया करती थी। जब बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन का कैंप लगता था तब ऋचा अन्य लड़कियों के साथ कैंप में रहती थी। उस समय उनके पिता को अपनी सुरक्षा की चिंता नहीं थी, लेकिन रिचा की सुरक्षा की चिंता लगी रहती थी क्योंकि वहां पर कोई शिविर नहीं था। इस लिए ऋचा के पिता ने अपना बिजनेस बंद कर दिया और ऋचा के साथ रहने लगे जबकि ऋचा की मां और बारी बहन सिलीगुड़ी में रहते थे। इन सभी परेशानियों के बाद भी वह काफी मजबूती से लगी रही।

ऋचा घोष का क्रिकेट करियर

Cricket Career Richa Ghosh ऋचा घोष 6 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया था। मात्र 11 वर्ष की छोटी उम्र में ही उनका चयन बंगाल अंडर – 19 क्रिकेट टीम में हो गई जहां उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया जिसको देख कर वर्ष 2020 में 16 साल की आयु में ICC महिला T20 विश्व कप के लिए भारती टीम में शामिल किया गया था।

ऋचा घोष का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट डेब्यू (Richa Ghosh International Cricket Debut)

  • टेस्ट (Test) डेब्यू – ऋचा घोष का टेस्ट डेब्यू ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 21 दिसंबर 2023 को हुआ था.
  • वनडे (ODI) डेब्यू – ऋचा घोष का वनडे डेब्यू ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 21 सितंबर 2021 को हुआ था.
  • टी20 (T20) डेब्यू – डेब्यू – ऋचा घोष का टी20 डेब्यू ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 फरबरी 2020 को हुआ था.

ऋचा घोष की नेट वर्थ

Richa Ghosh Net Worth अगर भारतीय महिला क्रिकेटर ऋचा घोष की संपत्ति की बात करें तो उनकी सालाना कमाई 2 करोड़ रूपये के लगभग हैं। और Richa Ghosh Net Worth की कुल संपत्ति 8 – 10 करोड़ रूपये की आस पास बताई जाती है। उनकी कमाई का मुख्य सोर्स बीसीसीआई से मिलने वाली सैलरी, मैच फीस, ब्रांड एंडोर्समेंट, सोशल मीडिया प्लेटफार्म से मोटी कमाई करती है।

इंस्टाग्राम पर 242K फॉलोवर्स है और फेसबुक पर 38K फॉलोवर्स है।यह सारी जानकारी सोशल मीडिया से ली गई है, इसमें कम या ज्यादा भी हो सकती है।

Read More :-

निष्कर्ष :-

आज के News आर्टिकल में हम आपको भारतीय की उभरते युवा महिला क्रिकेट खिलाड़ी ऋचा घोष की जीवन परिचय और कुछ महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में बताने की कोशिश किया है। आसा करते है आप सभी को अच्छा लगा होगा।

Leave a Comment