Royale Enfield Guerrilla 450 : अब इस बेहतरीन बाइक को नया कलर ऑप्शन में लाया गया है जो देखने में काफी जबरदस्त लगता है, अगर आप भी इस बाइक को खरीदना चाहते है। तो आपके लिए बेस्ट कलर ऑप्शन हो सकता है।
रॉयल एनफील्ड ने गुरिल्ला 450 में एक नया पेंट स्कीम जोड़ा है। अपडेटेड पेंट शैडो एस एस मोटर साइकल का नया अवतार पुणे में तपस्वी रेसिंग के साथ कंपनी के साझेदारी में ब्रांड के GRRR नाइट्स X अंडरग्राउंड इवेंट में किया गया। इस दुआल टोन वाली बाइक की कीमत शुरुआती कीमत 2.49 लाख रूपये एक्स शोरूम होगी। यह मोटर साइकल डैश और ट्रिपल डैश दोनों वेरिएंट में मिलेगा।
Royale Enfield Guerrilla 450 की डिजाइन और फीचर्स
Royale Enfield Guerrilla 450 : अगर इस बाइक की डिजाइन की करें तो नई पेंट स्कीम में ऑलिव ग्रीन रंग का टैंक मिलता है, जिसके साथ ब्लैक वाइट डिटेलिंग मिलता है। जो इस बाइक को मस्कुलर डिजाइन देता है। इसके अलावा यह मोटरसाइकल ब्रावा ब्लू, येलो रिबन, गोल्ड डीप, प्लाया ब्लैक, पिक्स ब्रॉन्ज और स्मोक सिल्वर कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
इस बाइक में लिक्विड कुल्ड 452CC शेरपा 450 इंजन मिलेगा। गुरिल्ला में 450 में यह 8,000 आरपीएम पर 40 एचपी और 5,500 आरपीएम 40 एनएम जनरेट करता है। इस बाइक में 43 मिमी टेलीस्कोपिंग फ्रंट फॉर्क्स जो 140 मिमी व्हील ट्रैवल प्रदान करता है।
इस मोटरसाइकिल में पीछे 150 मिमी ट्रैवल वाला मोनो शौक ब्रेक दिया गया है। ब्रेकिंग के इस बाइक में आगे के तरफ डबल पिस्टन कैरीपल के साथ 130 मिमी वेंटिलेटेड डिक्स और पीछे के तरफ सिंगल पिस्टन के साथ 270 मिमी का सिंगल डिक्स ब्रेक दिया गया है। सुरक्षा को देखते हुए इसमें डुअल चैनल ABS दिया गया है इस बाइक में 17 inch का बेहतरीन पहिया दिया गया है।
Read More :-
खतरनाक लुक के साथ लॉन्च हुआ Hero Xtreme 125R, 124.7cc का दमदार इंजन, 66 Kmpl के तगड़े माइलेज
निष्कर्ष :-
इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपको Royale Enfield Guerrilla 450 का नई कलर ऑप्शन, कीमत और अन्य फीचर के बारे में विस्तार से जानकारी दी है आसा करते है कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी।