Rubika Liyaquat Biography In Hindi : रुबिका लियाकत (TV Anchor) जीवन परिचय

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rubika Liyaquat Biography In Hindi : एक भारतीय हिंदी टेलीविजन News एंकर और पत्रकार हैं, जो इंडिया के प्रमुख समाचार चैनलों में काम कर चुकी हैं, भारत के लोक प्रिए News एंकर में अपनी जगह बनाई चूंकि हैं।

रुबिका लियाकत (Rubika Liyaquat) ने अपनी करियर की शुरुआत साल 2003 में न्यूज चैनल Live India से अपनी करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने बड़े – बड़े न्यूज चैनल में काम किया जैसे JEE News, News24, और ABP News जैसे बड़े चैनलों में काम कर चुकी हैं। तो चलिए आज के इस ब्लॉग पोस्ट में इनके जीवन के हर पहलू पर नजर डालते हैं।

रुबिका लियाकत की जीवन परिचय (Rubika Liyaquat Biography)

  • जन्म (Date of birth) – 18 अप्रैल 1983           
  • नाम (Name) – रुबिका लियाकत                 
  • जन्म अस्थान (Birth Place) – राजस्थान के उदयपुर 
  • स्कूल (school) – उदयपुर के सेंट ग्रेगोरियोस सीनियर सेकेंडरी स्कूल, दिल्ली विश्वविद्यालय, मुंबई विश्वविद्यालय                 
  • शिक्षा (Education Qualifications) – मास कम्युनिकेशन में स्नातक, पत्रकारिता में मास्टर डिग्री
  • उम्र (Age) – 2025 के अनुसार 43 वर्ष                        
  • धर्म (Religion) – मुस्लिम       
  • नागरिकता (Nationality) – भारतीय
  • गृह नगर (Home town) – राजस्थान के उदयपुर, भारत
  • वैवाहिक स्थिति (Martial Status) – विवाहित
  • पिता का नाम (Father Name) – मो. लियाकत
  • माता का नाम (Mother Name) – फातिमा लियाकत
  • भाई का नाम (Brother Name) – ज्ञात नहीं
  • बहन का नाम (Sister Name) – अंजुम लियाकत
  • पति का नाम (Husband Name) – नावेद कुरैशी
  • बेटे का नाम (Son Name) – ज्ञात नहीं
  • बेटी का नाम (Daughter Name) – ज्ञात नहीं

रुबिका लियाकत की जन्म और फैमिली (Rubika Liyaquat birth and family)

Rubika Liyaquat Biography In Hindi : रुबिका लियाकत का जन्म 18 अप्रैल 1983 को राजस्थान के उदयपुर में हुआ था। रुबिका का जन्म एक मध्यमवर्गीय मुस्लिम परिवार में हुआ था। इनके पिता का नाम मो. लियाकत और मां का नाम फातिमा लियाकत हैं, इनके पिता का निधन हो चुका हैं, और उनकी एक छोटी बहन हैं, जिसका नाम अंजुम लियाकत हैं।

रुबिका लियाकत की पति और बच्चे (Rubika Liyaquat husband and children)

भारत के बेहतरीन न्यूज एंकर रुबिका लियाकत ने 28 अप्रैल 2012 को नावेद कुरैशी के साथ शादी कर लिया, नावेद भी एक पत्रकार हैं, इन दिनों को दो बच्चे हैं।

रुबिका लियाकत की शिक्षा (Rubika Liyaquat Education Qualifications)

रुबिका लियाकत का बचपन उदयपुर में हीं गुजरा हैं, उन्होंने अपनी प्रारंभिक स्कूली शिक्षा उदयपुर के सेंट ग्रेगोरियोस सीनियर सेकेंडरी स्कूल से पूरी की इसके बाद वह दिल्ली चली गई और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद उन्होंने मुंबई विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में मास्टर डिग्री हासिल किया।

रुबिका ने अपने कॉलेज के दिनों में संस्कृतिक कार्यक्रमों और बहसों में सक्रिय भागीदार थीं। उन्होंने कई मीडिया घरानों के साथ इंटर्नशिप भी की और पत्रकारिता के अनुभव प्राप्त किया यही कारण हैं, की आज वो अपनी अलग पहचान बनाई हैं।

रुबिका लियाकत की केरियर (Rubika Liyaquat Career)

रुबिका लियाकत ने अपनी पत्रकारिता की शुरुआत साल 2003 में न्यूज चैनल लाइव इंडिया के साथ अपनी करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने कई सारे मीडिया news चैनल के साथ काम किया जैसे JEE News, News24, और ABP News जैसे बड़े चैनलों के साथ काम किया हैं।

रुबिका अपनी तीखे और सीधा सवाल के लिए जानी जाती हैं, 2018 में रुबिका लियाकत ABP News से जुड़ी और प्राइम टाइम शोज “मास्टरस्ट्रोक” की एंकरिंग की शुरुआत की यह शो खूब पसंद किया गया और रुबिका को एक अलग पहचान बनी। इसके अलावा “ताल ठोक के”  विशेष रिपोर्ट” और “आज की बात” जैसे कई अन्य समाचार कार्यक्रमों की भी एंकरिंग की हैं।

रुबिका लियाकत ने पत्रकारिता के अलावा उन्होंने विभिन्न समाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ के हिस्सा लेती हैं, उन्होंने हेल्पज इंडिया और स्माइल फाउंडेशन जैसे संगठनों से मिलकर काम किया है। जिसके लिए उन्हें कई पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया हैं। रुबिका लियाकत की सफलता न्यूज एंकरिंग तक नहीं है, उन्होंने महिला शास्तीकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे कई अन्य मुद्दों पर सरकार की ध्यान खींचने में काफी संघर्ष किया हैं, इसके लिए भारत के जनता से काफी सम्मान और प्रशंसा मिली हैं।

Read More:-

रुबिका लियाकत की कुल संपत्ति (Rubika Liyaquat Net worth)

रुबिका लियाकत की संपत्ति के बारे में कहीं सटीक जानकारी नहीं मिली लेकिन सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर मिली जानकारी के मुताबिक रुबिका की सैलरी 5 -10 लाख रूपये बताई जाती हैं। इनकी कमाई की मुख्य सोर्स न्यूज एंकरिंग और स्पोंसर्स हैं। यह जानकारी हम पुष्टि नहीं करते ज्यादा या कम हो सकता हैं।

Rubika Liyaquat की सोशल मीडिया की बात करें तो इंस्टाग्राम पर 715k फॉलोवर्स और Facbook पर 277K फॉलोवर्स है।

रुबिका लियाकत अवॉर्ड (Rubika Liyaquat Award)

रुबिका लियाकत भारत के प्रसिद्ध न्यूज एंकर और पत्रकार हैं, इनको पत्रकारिता के क्षेत्र में बेहतरीन काम के लिए कई सारे अवॉर्ड से सम्मानित किया गया हैं, जिसकी जानकारी नीचे दी गई हैं –

  • रुबिका लियाकत को साल 2013 में सर्वश्रेष्ठ न्यूज एंकर न्यूज टेलीविजन अवार्ड से सम्मानित किया गया।
  • रुबिका लियाकत को साल 2017 और 2018 में सर्वश्रेष्ठ न्यूज एंकर ENBA अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
  • रुबिका लियाकत को साल 2018 में समाचार एंकर ITA पुरस्कार मिला।
  • रुबिका लियाकत को साल 2020 में बेस्ट न्यूज एंकर IWMBUZZ से सम्मानित किया गया था।
  • रुबिका लियाकत को साल 2021 में इंपैक्ट पत्रिका द्वारा मीडिया उद्योग के क्षेत्र में 50 सबसे अधिक शक्तिशाली महिलाओं की लिस्ट में रखा गया था।

निष्कर्ष :-

इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपको TV News एंकर Rubika Liyaquat Biography के बारे में विस्तार से जानकारी दी है आसा करते है कि आप सभी को यह जानकारी अच्छी लगी होगी। अगर आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों और परिवार के साथ साझा करें।

Leave a Comment