Shafali Varma (क्रिकेटर) Biography : शेफाली वर्मा का जीवन परिचय, करोड़ों के संपत्ति के मालिक हैं

नमस्कार दोस्तों, आज के इस News आर्टिकल में भारतीय महिला क्रिकेटर Shafali Varma के Biography और उनके जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में विस्तार जानेंगे। शेफाली ने छोटी उम्र में ही भारतीय क्रिकेट में अपना एक अलग मुकाम हासिल किया है। शेफाली वर्मा को महिला टीम के सहवाग भी कहा जाता है।

शेफाली वर्मा कौन है (Who is Shafali Verma)

शेफाली वर्मा (Shafali Varma) एक भारतीय महिला क्रिकेटर है, जो भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलते है। भारत के लिए वनडे, टेस्ट, टी 20 तीनों फॉरमेट खेलती है, वह दाएं हाथों से बल्लेबाजी और दाएं हाथों से ऑफ स्पिन गेंदबाजी करती है, शेफाली वर्मा घरेलू क्रिकेट हरियाणा के लिए खेलती है।

शेफाली वर्मा अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती हैं। वह मैदान पर उतरते ही बॉलर के ऊपर टूट पड़ती है, उनकी तुलना भारत के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग से की जाती है। वह दाएं हाथों से बल्लेबाजी और दाएं हाथों से ऑफ स्पिन गेंदबाजी करती है।

शेफाली वर्मा का जीवनी (Shafali Varma Biography)

  • नाम (Name) – शेफाली वर्मा                          
  • जन्म (Date of birth) – 28 जनवरी 2024             
  • जन्म अस्थान (Birth Place) – हरियाणा के रोहतक    
  • स्कूल (school) – संदीप सीनियर सेकेंडरी स्कूल से
  • शिक्षा (Education Qualifications) – इंटरमीडिएट
  • पेशा (profession) – क्रिकेटर
  • उम्र (Age) – 2025 के अनुसार शेफाली का 21वर्ष      
  • धर्म (Religion) – हिंदू                   
  • नागरिकता (Nationality) – भारतीय
  • गृह नगर (Home town) – हरियाणा के रोहतक, भारत
  • वैवाहिक स्थिति (Martial Status) – अविवाहित
  • पिता का नाम (Fader Name) –  संजीव वर्मा
  • माता का नाम (Mother Name) – प्रवीण बाला    
  • भाई का नाम (Brother Name) – राहुल वर्मा 
  • बहन का नाम (Sister Name) – नैंसी वर्मा 
  • पति का नाम (Husband Name) – अभी शादी नहीं हुई

शेफाली वर्मा का जन्म और उम्र (Shafali Verma Birth and Age)

शेफाली वर्मा (Shafali Varma) का जन्म 28 जनवरी 2024 को हरियाणा के रोहतक जिले में हुआ था। 2025 के अनुसार शेफाली का उम्र 21 वर्ष की है।

शेफाली वर्मा का परिवार

Shafali Verma family : शेफाली वर्मा एक साधारण परिवार में पली बढ़ी, शेफालीका पिता का नाम संजीव वर्मा और मां का नाम प्रवीण बाला इनका भाई का नाम राहुल वर्मा एक बहन है, जिसका नाम नैंसी वर्मा है। शेफाली का पिता को क्रिकेट बहुत पसंद था। वह खुद भी क्रिकेट खेला करते थे और इंटरनेशनल तौर पर खेलना चाहते थे, लेकिन घर की परिस्थिति ने उन्हें यहां तक नहीं पहुंचने दिया।

शेफाली वर्मा की शिक्षा

Shafali Verma Education Qualifications : अगर शेफाली वर्मा की शिक्षा की बात करें तो उन्होंने संदीप सीनियर सेकेंडरी स्कूल से इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई की है। आगे की जानकारी हमे नहीं मिली है, अगर हमे जानकारी मिली तो अपडेट कर दिया जाएगा।

शेफाली वर्मा की क्रिकेट की शुरुआत

शेफाली (Shafali Varma) को बचपन से ही क्रिकेट खेलना काफी पसंद था। उनका ये क्रिकेट के प्रति प्रेम को देख कर माता – पिता ने घर में ही क्रिकेट की ट्रेनिंग देनी शुरू कर दी आप सभी को बता दे शेफाली वर्मा को प्रोफेशनल ट्रेनिंग के लिए कई सारे अकादमी में एडमिशन दिलाने की कोशिश की गई लेकिन शेफाली को लड़की होने के कारण लड़कों के साथ क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला।

इसके बावजूद शेफाली और उनके पिता हिम्मत नहीं हारी शेफाली वर्मा  के पिता ने 9 साल की उम्र में ही उसके बाल कटवा दिए और शेफाली को एक लड़के का रूप दे दिया। उसके बाद उनको एक प्रोफेशनल अकादमी में दाखिला करवाया गया और वहीं से उनका क्रिकेट ट्रेनिंग की शुरुआत हो गई।

शेफाली वर्मा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट डेब्यू

  • टेस्ट (Test) डेब्यू  – शेफाली वर्मा का टेस्ट डेब्यू इंग्लैंड के खिलाफ 16 जून 2021 को हुआ था.
  • वनडे (ODI) डेब्यू  – शेफाली वर्मा का वनडे डेब्यू इंगलैंड के खिलाफ 27 जून 2021 को हुआ था.
  • टी 20 (T20) डेब्यू – शेफाली वर्मा का टी 20 डेब्यू साउथ अफ्रीका के खिलाफ 24 सितंबर 2019 को हुआ था.

शेफाली वर्मा का क्रिकेट करियर

शेफाली वर्मा ने भारत के लिए अपना पहला टी20 अंतरास्ट्रीय मुकाबला 15 साल की उम्र में खेला था। जिसके करन वह टी20 मैच में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली सबसे कम उम्र की महिला क्रिकेटर बन गई थी। उन्होंने अपना पहला मैच 24 सितंबर 2019 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। उन्होंने अपनी पहले ही मैच से अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी और बोल्ड अंदाज से सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा।

नवंबर 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ उनका सबसे बेहतरीन पारी आया था। जहा उन्होंने 49 गेंदों में 73 रन बनाए। शेफाली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 50 रन तक पहुंचने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई।

ऑस्ट्रेलिया में 2020 में ICC महिला T20 वर्ल्ड कप में भारत को फाइनल में पहुंचने में शेफाली ने बड़ी अहम भूमिका निभाई थी। वह इस टूनामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाई थी। उन्होंने पांच मैचों में 163 रन बनाए। उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी के करन भारत हर मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन किया और पहले ही मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराया और भारत को फाइनल में पहुंचाया लेकिन फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भारत हार गया। लेकिन शेफाली की बल्लेबाजी को देखकर सभी प्रसिद्ध खिलाड़ी ने उनका तारीफ किया।

शेफाली वर्मा ने अपनी टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत 16 जून 2021 को इंग्लैंड के खिलाफ किया था। उन्होंने अपनी पहले टेस्ट मैच में 96 रन की पारी खेली और दूसरे मुकाबले में 63 रन बनाए और अपनी गहरी छाप छोड़ी। जिसके चलते दोनों पारियों 50 रन बनाने वाली सबसे कम उम्र की बल्लेबाज बन गई। उन्होंने अपना पहला वनडे मुकाबला 27 जून 2021को खेला जहा उनका शानदार प्रदर्शन रहा जिसके बाद भारती महिला क्रिकेट टीम के एक हीटर के रूप में जगह बनाने में सफल रही।

शेफाली वर्मा का संपत्ति

Shafali Varma Net Worth शेफाली वर्मा की संपत्ति रिपोर्ट के मुताबिक 15 से 20 करोड़ रूपये के बीच बताई जाती है। उनकी कमाई का मुख्य सोर्स क्रिकेट, ब्रांड एंडोर्समेंट से होती है।

शेफाली वर्मा को बीसीसीआई (BCCI) द्वारा अलग – अलग मैच के लिए फीस मिलती है –

  • टेस्ट मैच फीस 15 लाख रूपये
  • वनडे मैच फीस 6 लाख रूपये
  • टी20 मैच फीस 3 लाख रूपये

इसके अलावा शेफाली वर्मा को दूसरे टूनामेंट और लीगों से भी मोटी कमाई होती है। महिला प्रीमियर लीग (WPL)में खेलने के लिए अच्छा रकम मिलती है। जिसके कारण आज महिला क्रिकेटर का भी कमाई बढ़ती जा रही है। शेफाली वर्मा की इंस्टाग्राम यहां देखिए।

Read More:-

Smriti Mandhan (क्रिकेटर)Biography : स्मृति मंधाना का जीवन परिचय, करोड़ों की मालकिन हैंस्मृति

निष्कर्ष :-

आज के इस News आर्टिकल में हम ने आप सभी को शेफाली वर्मा की जीवन परिचय और कुछ महत्वपूर्ण जानकारी आप सभी के साथ सरल भाषा में साझा किया है, आसा करते हैं, की आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी। अगर आप को इस ब्लॉग पोस्ट में कोई त्रुटि लगती है तो आप अपनी राय दे सकते हैं। इस ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने के लिए आप सभी को धन्यवाद।

Leave a Comment