Shreyas Iyer Net Worth – श्रेयस अय्यर के पास हैं करोड़ों की संपत्ति और बेहतरीन गाड़ी : यहां देखें पूरी जानकारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दोस्तों आज के इस ब्लॉग में जानेंगे भारतीय टीम के बेहतरीन क्रिकेटर Shreyas Iyer Net Worth के बारे और श्रेयस के आईपीएल की अभी तक सभी सीजन की टीम और आईपीएल प्राइज के बारे में जानेंगे।

Shreyas Iyer Net Worth : भारतीय टीम के आक्रामक बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) मिडिल ओवर के एक भरोसेमंद और बेहतरीन खिलाड़ी बन चुके हैं, भारतीय टीम के और अपनी स्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं। श्रेयस ने क्रिकेट के जरिए कम उम्र में खूब सारा पैसा कमाएं है। तो चलिए जानते हैं, श्रेयस अय्यर की नेटवर्थ और उनसे जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी।

Shreyas Iyer Biography

भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का जन्म 6 दिसंबर 1994 को  मुंबई के एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था। उनका पूरा नाम श्रेयस संतोष अय्यरहैं, श्रेयस के पिता का नाम संतोष अय्यर हैं, जो एक बिजनेस मेन है। श्रेयस का माँ का नाम रोहणी अय्यर हैं, जो एक हाउस वाइफ हैं। श्रेयस का एक बहन हैं, जिसका नाम श्रेष्ठा अय्यर हैं, इनके परिवार मूल रूप से केरल के त्रिशूल के रहने वाले हैं।

Shreyas Iyer Education Qualifications

अगर भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर की शिक्षा की बात करें तो श्रेयस ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा डॉन बॉस्को हाय स्कूल से पूरी की हैं। इसके बाद आगे की पढ़ाई रामनिरंजन आनंदीलाल पोदार कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकनॉमिक्स मुंबई से स्नातक की पढ़ाई पूरी की हैं।

Shreyas Iyer IPL Debut

श्रेयस अय्यर ने 2015 में आईपीएल ( IPL) में खेलना शुरू किया था। जब दिल्ली डेयरडेविल्स जिसे अब (दिल्ली कैपिटल्स ) के नाम से जानते हैं, 2015 में श्रेयस अय्यर को 2.6 करोड़ रूपये देकर खरीदा था। इस तरह वह उस साल बिना किसी अनुबंध के सबसे अधिक पैसे पाने वाले खिलाड़ी बन गए थे।

Read More :-

श्रेयस अय्यर की आईपीएल कमाई लिस्ट

वर्ष टीम प्राइज
2015दिल्ली2.6 करोड़
2016दिल्ली2.6 करोड़
2017दिल्ली2.6 करोड़
2018दिल्ली7 करोड़
2019दिल्ली7 करोड़
2020दिल्ली7 करोड़
2021दिल्ली7 करोड़
2022कोलकाता 12. 25 करोड़
2023कोलकाता12. 25 करोड़
2024कोलकाता12. 25 करोड़
2025पंजाब 26.75 करोड़

Shreyas Iyer Net Worth

अगर बात भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की नेटवर्थ (Shreyas Iyer Net Worth) की करें तो रिपोर्ट के मुताबिक 95 करोड़ रूपये की लगभग बताया जाता हैं। श्रेयस की मोटी कमाई आईपीएल, बीसीसीआई से मिली सैलरी और श्रेयस की मोटी कमाई ब्रांड एंडोर्समेंट से भी होती हैं। वह महंगी कार के शौकीन हैं, उनके पास मर्सिडीज – बेंज और लेंबोर्गिनी जैसी महंगे कारे हैं।

निष्कर्ष :-

आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपको भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज Shreyas Iyer Net Worth के बारे में विस्तार से जानकारी दी है इसके अलावा उनके जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी भी दी है। आसा करते है कि आपको यह सभी जानकारी अच्छी लगी होगी।

Leave a Comment