नमस्कार दोस्तों, आज के इस News आर्टिकल में TV News एंकर रह चुके और एक सक्सेस फूल यूट्यूबर हाल ही में उन्होंने NDTV को ज्वाइन किया है। Shubhankar Mishra के जीवन के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले है, पूरी जानकारी जानने के लिए आप को इस ब्लॉग पोस्ट को आगे पढ़ना पड़ेगा।
अगर आप भी न्यूज देखना पसंद करते है, तो कभी न कभी Shubhankar Mishra को टीवी एंकरिंग करते जरूर देखें होंगे। Aaj Tak News एंकर के रूप में उन्होंने काम किया जिसे लोगों ने खूब पसंद किया लेकिन आज तक न्यूज चैनल को छोड़ने के बाद वह एक यूट्यूबर के रूप में काम करना शुरु किया जहां लाखों करोड़ों में Subscribers बनाएं हैं। तो चलिए आज के इस ब्लॉग पोस्ट में Shubhankar Mishra के बारे में विस्तार से जानते हैं –
शुभांकर मिश्रा का उम्र (Shubhankar Mishra Age)
शुभांकर मिश्रा (Shubhankar Mishra) का जन्म 12 सितंबर 1993 को गोण्डा के झंझरी गांव उत्तर प्रदेश में हुआ था। Shubhankar Mishra का उम्र 2025 के अनुसार 32 वर्ष के हैं।
शुभांकर मिश्रा का परिवार (Shubhankar Mishra Family)
शुभांकर मिश्रा का जन्म एक ब्राह्मण (पंडित) परिवार में हुआ था इनके पिता का नाम रणवीर मिश्रा मां का नाम जाह्नवी मिश्रा इनका भाई का नाम सौरभ मिश्रा है, और एक बहन है, जिसका नाम राधा मिश्रा है। Shubhankar Mishra अपने पूरे परिवार से खास कर अपने माता पिता के काफी प्यार करते हैं।
शुभांकर मिश्रा का शिक्षा (Shubhankar Mishra Education Qualifications)
शुभांकर मिश्रा बचपन से हीं पढ़ाई में काफी तेज थे और होनहार थे, Shubhankar Mishra की सुआती शिक्षा दिल्ली गवर्मेंट स्कूल से पूरी हुई है। इसके बाद आगे की शिक्षा B.E इंजिनियरिंग की पढ़ाई की लेकिन उनका मन इंजिनियरिंग में नहीं लगता था जिसके कारण इंजिनियरिंग छोड़ कर दिल्ली यूनिवर्सिटी से B.N in Journalism And Mass Communication की पढ़ाई की और छोटी उम्र में एक बेहतरीन Tv एंकर बन गए।
शुभांकर मिश्रा का पत्रकारिता करियर
शुभांकर मिश्रा का पत्रकारिता करियर की शुरुआत 2015 में India News टीवी चैनल में पहली बार काम करने का मौका मिला था। जिसके बाद 2017 में शुभांकर ने Zee Media में काम किया फिर साल 2022 में Shubhankar Mishra ने इंडिया के सबसे बड़े News चैनल Aaj Tak में एक पत्रकार के तौर पर काम किया और यही से लोग इनको जानना शुरू किया और देखते ही देखते एक लोक प्रिए News एंकर के रूप में अपनी पहचान बनाई।
लेकिन Shubhankar Mishra ने 2023 में Aaj Tak चैनल को छोड़ दिया और अपना यूट्यूब चैनल की शुरुआत किया पहला चैनल का नाम ShubhankarmishroffIcial है इस चैनल पर लगभग 6 मिलियन सब्सक्राइबर है और दूसरा चैनल का नाम NewsBook है इस चैनल पर 1.71 मिलियन सब्सक्राइबर है, इसके अलावा इंस्टाग्राम पर 11.9 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। जहा बड़े – बड़े लोगों का ब्रॉडकास्ट करते है, और हर न्यूज को अपने अंदाज में रिपोर्ट करते है, जो लोगों को काफी पसंद आता है।
लेकिन सोशल मीडिया पर इतना कुछ पाने के बाद शुभंकर ने जुलाई 2025 को फिर से एक बार NDTV को ज्वाइन किया। जिसके बाद उनके चाहने वाले नाराज भी हो गए थे। फिर शुभंकर ने कहा जिस तरह से हम आपको अपनी यूट्यूब चैनल पर सच्ची खबर बताते है इसी तरह से NDTV पर सच्ची खबर दिखाएंगे जिसके लिए हमें पूरी आजादी है।
शुभांकर मिश्रा का गर्लफ्रेंड और पत्नी
शुभांकर मिश्रा काफी पसंदीदा पत्रकार और यूट्यूबर हैं, इनके गर्लफ्रेंड और पत्नी के बारे में सभी लोग जानना चाहते हैं लेकिन आप को बतादें शुभांकर मिश्रा की शादी अभी नहीं हुई है, और इनके गर्लफ्रेंड के बारे में भी कोई जानकारी नहीं है। जब सदी होंगे तो अपडेट कर दिया जाएगा।
Read More :-
शुभांकर मिश्रा का नेटवर्थ
Shubhankar Mishra Net Worth शुभांकर मिश्रा अभी सोशल मीडिया पर ही कॉन्टेंट बनाते है, क्योंकि साल 2023 में Aaj Tak News चैनल से रिजाइन कर दिया जिसके बाद उन्होंने Youtube पर अपना काम शुरू किया। शुभांकर की इस समय हर महीने 12 से 15 लाख की कमाई होती है।
बात अगर Shubhankar Mishra Net Worth की करें तो कई रिपोर्ट के मुताबिक शुभांकर मिश्रा की कुल संपत्ति लगभग 5 से 6 करोड़ रूपये बताई जाती हैं।
निष्कर्ष :-
इस News आर्टिकल में हमने आपको हिंदी भाषा के न्यूज एंकर शुभांकर मिश्रा के बारे में विस्तार से जानकारी देने की कोशिश किया है आसा करते है कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी।