Shubhankar Mishra Net Worth : भारत के एक न्यूज एंकर, पत्रकार और एक youtuber है, इन्होंने कई बड़े न्यूज चैनलों में काम किया है, जैसे india news, Zee Media, TV9 Bharatvarsh इसके अलावा Aaj Tak जैसे न्यूज चैनलों में काम किया है। 2025 में इन्होंने NDTV न्यूज चैनल ज्वाईन कर के सबको चौंकाया दिया है।
आज तक न्यूज चैनल को शुभांकर मिश्रा ने 2023 में रिजाइन कर दिया और अपना यूट्यूब चैनल बनाया जिसका नाम ShubhankarMishraofflcial इस चैनल पर 6 मिलियन सब्सक्राइबर है इसके अलावा दूसरा यूट्यूब चैनल News book है, इस चैनल पर 1.72 सब्सक्राइबर है इंस्टाग्राम पर लगभग 12 मिलियन सब्सक्राइबर है। जहा से इनकी मोटी कमाई होती है।
Shubhankar Mishra Biography
शुभांकर मिश्रा का जन्म भारत के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के गोंडा में 10 अप्रैल 1993 को हुआ था। वर्तमान 2025 में इनका उम्र 32 वर्ष है।
- पिता का नाम रणवीर मिश्रा
- माता का नाम जाह्नवी मिश्रा
- भाई का नाम सौरभ मिश्रा
- बहन का नाम राधा मिश्रा
- अभी शुभांकर मिश्रा का शादी नहीं हुई है
शुभांकर मिश्रा का पत्रकारिता करियर
शुभांकर मिश्रा का पत्रकारिता करियर की शुरुआत 2015 में India News टीवी चैनल में पहली बार काम करने का मौका मिला था। जिसके बाद 2017 में शुभांकर ने Zee Media में काम किया फिर साल 2022 में Shubhankar Mishra ने इंडिया के सबसे बड़े News चैनल Aaj Tak में एक पत्रकार के तौर पर काम किया
और यही से लोग इनको जानना शुरू किया और देखते ही देखते एक लोक प्रिए News एंकर के रूप में अपनी पहचान बनाई। लेकिन आज तक न्यूज चैनल में रिजाइन कर दिया फिर यूट्यूब चैनल पर काम किया जहां इन्हें लोग काफी पसंद किया फिर इन्होंने अचानक NDTV न्यूज चैनल ज्वाईन किया। जिसके बाद लोग इनके नेट वर्थ के बारे में जानना चाहते हैं।
शुभांकर मिश्रा का नेटवर्थ
Shubhankar Mishra Net Worth : शुभांकर मिश्रा अभी सोशल मीडिया Youtube पर कॉन्टेंट बनाते है, जिससे उनको मोटी कमाई होती है इसके अलावा News चैनल से मोटी सैलरी मिलती है इसके अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट से भी मोटी कमाई करते हैं। इन सभी को मिलाकर Shubhankar Mishra की इस समय हर महीने 15 से 20 लाख की कमाई होती है।
बात अगर Shubhankar Mishra Net Worth की करें तो कई रिपोर्ट के मुताबिक शुभांकर मिश्रा की कुल संपत्ति लगभग 6 से 10 करोड़ रूपये बताई जाती हैं। और लगातार उनकी कमाई बढ़ती जा रही है जिससे उनकी नेट वर्थ भी लगातार बढ़ती जा रही है।
निष्कर्ष :-
आज के इस News आर्टिकल में हमने भारत के न्यूज एंकर, पत्रकार, और यूट्यूबर शुभांकर मिश्रा की नेट वर्थ और उनसे जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में विस्तार से बताई है आसा करते है कि आप सभी को अच्छा लगा होगा।