Tata Punch Vs Tata Altroz : कौन सी कार है परिवार के लिए बेहतरीन, घर लाने से पहले यह जान लीजिए

Tata Punch Vs Tata Altroz : हर इंसान का सपना होता है की वह एक गाड़ी खरीदे और अपने परिवार के साथ उस गाड़ी से घूमने जाए। और हर कोई इसके लिए सेफ और सुरक्षित गाड़ी खरीदना चाहता हैं। अगर आप अपने लिए या अपने फैमिली के लिए कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि कौन सी कार बेस्ट रहेगी।

आप के परिवार के लिए Tata Punch Vs Tata Altroz इन दोनों में तो चलिए आज के इस आर्टिकल में इंजन, फीचर्स, कीमत और सेफ्टी के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे जिसके बाद आपको एक बेहतरीन कार खरीदने में काफी आसानी होगा। की आपको अपने फैमिली के लिए कौन सी कार लेनी चाहिए।

Tata Punch Vs Tata Altroz की इंजन

Tata Punch और Altroz इन दोनों ही कार में आपको 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन है। दोनों ही करें 86BHP पावर जनरेट करता है Tata Punch में मैनुअल गियरबॉक्स के साथ एएमटी ऑटोमैटिक का ऑप्शन मिलता है। जो इस कार को बेहतरीन बनाता है, टाटा अल्ट्रोज 86Bhp डीजल इंजन में भी मिलता है, जबकि टाटा पंच सिर्फ पेट्रोल इंजन में आता है।

Tata Punch और Tata Altroz की सेफ्टी

आगर बात इन दोनों कार की सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो  Tata Altroz में 360 कैमरा दिया गया है, इसके अलावा इस कार में 6 एयरबैग मिलता है, इस कर को ग्लोबल नसीपीए (NCPA) में 5 स्टार रेटिंग दी गई है। वहीं Tata Punch की बात करें तो इस कार में 6 एयरबैग मिलता है, साथ ही इस कार नसीपीए (NCPA)  में 5 स्टार रेटिंग दी गई है, वहीं इसके अलावा इस कार को चाइल्ड सेफ्टी रेटिंग 4 Star दिया गया है।

Read More:-

Tata Punch और Tata Altroz की कीमत

अगर इन दोनों कार की कीमत की बात करें तो Tata Punch की एमटी और टॉप मॉडल के लिए के लिए आपको 6 लाख रूपये से 10.48 लाख रूपये एक्स शोरूम कीमत पेय करना पर सकता है। जबकि आपको Tata Altroz के लिए आप को 6.89 लाख रूपये से लेकर 11.49 लाख रूपये एक्स शोरूम कीमत पेय करना पर सकता है।

निष्कर्ष :-

आज के इस News आर्टिकल में हमने आपको Tata Punch और Tata Altroz की कीमत, सेफ्टी, फीचर्स और इंजन के बारे मे विस्तार से जानकारी दी है, आसा करते है की आपको अच्छी लगी होगी। और अब आप अपने परिवार के लिए बेहतरीन कार खरीदने में मदद मिलेगा।

Leave a Comment