Vivo Y400 5G Lauch Date Price And Features : Vivo Y400 5G का भारत लॉन्च डेट आया सामने, स्टूडेंट को मिलेगा डिस्काउंट

Vivo Y400 5G Lauch Date Price And Features : भारतीय मार्केट में Vivo अपना नया फोन लॉन्च करने जा रहा है। जिस फोन का नाम Vivo Y400 5G है, ये फोन भारत में 4 अगस्त को लॉन्च होगा। कंपनी खुद लॉन्चिंग डेट को रिवील किया है। यह मोबाइल फोन बेहतरीन लुक और कलर के साथ आता है।

Vivo पोर्टल पर इस आपकमिंग फोन के बारे एक डेडीकेटेड पेज को तैयार किया गया है। इस पेज पर Vivo Y400 5G को Its My style के टैगलाइन के साथ लिस्टेड किया है। साथ ही कंपनी ने बताया है की 4 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। तो चलिए जानते है इस फोन के कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से।

दो कलर में आयेगा यह फोन

Vivo Y400 5G को दो कलर ऑप्शन के साथ मिलेगा Glaim White और Olive Green में आपको मिलेगा। इस फोन को खासकर यूथ को लग्जरी फिल देने के लिए बनाया गया है। यह मोबाइल फोन जीरो कॉस्ट एमआई के ऑप्शन के साथ लिस्टेड होगा। इसमें Vovo एक्सेंज का भी ऑप्शन मिलेगा।

मिलेगा डुअल रियर कैमरा

Vivo Y400 5G का टीजर पोस्टर से साफ पता चलता है, की इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा कमरा को वर्टिकल एडजेस्ट किया गया है। जिसमें सबसे नीचे Aura Flish light दिया गया है।

Read More :-

Vivo Y400 pro 5G भारत में पहले से है

Vivo Y400 5G Lauch Date Price And Features भारतीय बाजार में Vivo Y400 pro 5G पहले से हीं महजूद है, जिसका लूक काफी Vivo Y400 5G जैसा लगता है। Vivo Y400 pro 5G की कीमत 24.999 रूपये और दूसरा वेरिएंट का कीमत 26,999 रुपए अमेजॉन पर है।

स्टूडेंट को मिलेगा डिस्काउंट

Vivo के ऑफिशियल पोर्टल पर दी गई जानकारी के मुताबिक Vivo का यह स्मार्टफोन स्टूडेंट्स प्रोग्राम के तहत मार्केट में आयेगा जिसमें यूजर्स को 500 रूपये तक का डिस्काउंट मिलेगा। इसके लिए यूजर्स को वेरिफिकेशन प्रोसेस को कॉम्प्लिट करना होगा।

Vivo Y400 5G का और अधिक जानकारी अभी नहीं दिया गया है। जैसे बैटरी, स्टोरेज, कीमत और अन्य जानकारी अभी कंपनी ने नहीं बताया है। जानकारी आते ही सबसे पहले आप तक पहुंचाएंगे।

Leave a Comment