Renault Kiger Facelift Vs Citroen C3x : बजट और फीचर्स के हिसाब से इन दोनों ही कार में बेस्ट ऑप्शन कौन सा हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Renault Kiger Facelift Vs Citroen C3x : अगर आप एक बेहतरीन कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, और आप कंफ्यूज है, तो आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हमने Citroen C3x और Renault Kiger Facelift  कार के इंजन, माइलेज, डिजाइन, कीमत और अन्य फीचर्स के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले है। तो चलिए इन दोनों कार के कंपेयर करके जानते हैं आप के लिए बेस्ट ऑप्शन कौन है।

Citroen C3x Vs Renault Kiger Facelift : Renault Kiger Facelift इस कार को 24 अगस्त 2025 को लॉन्च किया गया था। और Citroen C3x इस कार को 12 अगस्त 2025 को लॉन्च किया गया था। अगर आप कॉम्पैक्ट कार खरीदने का प्लान लान बना रहे हैं तो इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको Citroen C3x और Renault Kiger Facelift के कॉम्पेयर करके आपको बताते वाले जिससे आपको कार खरीदने में आसानी होगी।

Kiger Facelift का फीचर्स और इंजन

Renault Kiger Facelift Vs Citroen C3x : Renault Kiger Facelift की फीचर्स की बात करें तो इस कार में पावर स्टेयरिंग, एयर कंडीशनर, एयर क्वालिटी कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, पार्किंग सेंसर, कीलेस एंट्री, ऑटोमैटिक हैडलैंप, फॉलो मी होम हैडलैंप, इलेट्रॉनिक बूट ओपनिंग, LED DRLs, LED टेल light, LED फौग लाइट, LDD हैडलाइट और 6 एयरबैग्स जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। इस कार में 999Cc का इंजन दिया गया है। जो 98.63 bhp का पावर जनरेट करता है। और 160 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा इस कार में 40 लीटर का फ्यूल टैंक और 405 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।

Citroen C3x का फीचर्स और इंजन

वहीं अगर Citroen C3x का फीचर्स और इंजन की करें तो इस कार में पार्किंग सेंसर, पावर स्टेयरिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वैनिटी मिरर, कीलेस एंट्री, गियर शिप्ट इंडिकेटर, ABES, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, 6 एयरबैग्स और अन्य फीचर्स भी दिए गए हैं। इस कार में 1.2 लीटर का नेचुरली एसपीरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है। जो 82 bhp का पावर और 155 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। हालाकी की इसमें 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन भी मिलता है। जो 100bhp का पावर और 190 Nm का टॉर्क जनरेट करता है इसके अलावा इस कार में 315 लीटर का बूट स्पेस भी मिलता है।

Renault Kiger Facelift का प्राइज

अगर बात Renault Kiger Facelift की कीमत की करें तो इसको खरीदने के लिए एक्स शोरूम कीमत 6.30 लाख रूपये से लेकर 11.30 लाख रूपये तक आपको देना पड़ेगा। इस रेंज में यह एक बेहतरीन कार है।

Read More :-

Citroen C3x का प्राइज

वहीं अगर Citroen C3x की कीमत की करें तो इस कार का कीमत एक्स शोरूम कीमत 7,90,800 लाख रूपये से लेकर 9,89,800 लाख रूपये तक खर्च करना होगा। इस रेंज में आपके लिए यह कार बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

निष्कर्ष :-

इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपको Renault Kiger Facelift Vs Citroen C3x दोनों कार के इंजन, पवार, माइलेज, कीमत और अन्य फीचर्स के बारे में विस्तार से जानकारी दी है, आसा करते है कि आपको यह जानकारी कार खरीदने में आसानी होगी।

Leave a Comment